इंशाअल्लाह विवाद में आलिया भट्ट को बड़ा नुकसान! छोड़ी थी आमिर खान संग फिल्म
फिल्म इंशाअल्लाह के बंद होने और सलमान के मूवी छोड़ने का सबसे बड़ा नुकसान आलिया भट्ट को हुआ है. इंशाअल्लाह अब कभी बनेगी भी या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार है. पहली बार था कि आलिया भट्ट, सलमान और भंसाली संग काम करतीं. प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर आलिया बेहद खुश थीं. खबरें हैं कि इस प्रोजेक्ट के लिए आलिया ने दूसरी बड़ी फिल्मों को ठुकरा दिया था.
दूसरी तरफ डेक्कन क्रॉनिकल ने सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि भंसाली का ये प्रोजेक्ट बंद नहीं हुआ है. फिल्म को बंद करने का सवाल ही नहीं है. भंसाली ने इस प्रोजेक्ट को अपना एक साल दिया है. इसलिए वे इंशाअल्लाह को नहीं छोड़ सकते. रिपोर्ट है कि चाहे सलमान ने मूवी छोड़ दी है. लेकिन आलिया अभी भी बतौर फीमेल लीड मूवी का हिस्सा बनी हुई हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट ने सलमान-भंसाली के साथ काम करने के लिए बड़े प्रोजेक्ट्स को छोड़ दिया था. आलिया अपना पूरा फोकस इंशाअल्लाह पर करना चाहती थीं. सूत्रों का कहना है कि आलिया को आमिर खान के साथ मूवी ऑफर हुई थी. लेकिन इंशाअल्लाह के लिए डेट्स देने की वजह से उन्हें इस प्रोजेक्ट को मना करना पड़ा.