देश के बड़े बैंक ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए नई सर्विस की शुरुआत कर रहे हैं. ग्राहकों को डेबिट कार्ड फ्रॉड से बचाने के लिए केनरा बैंक ने पिछले दिनों 10000 रुपये से ज्यादा की निकासी के लिए ओटीपी जरूरी कर दिया है. हाल ही में एटीएम से कैश निकालते समय होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए एसबीआई ने योनो सर्विस की शुरुआत करने की घोषणा की है.
इस सर्विस में आप अपने स्मार्टफोन में योनो एप होने पर एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं. कैश निकालने के लिए बैंक की तरफ से आपके फोन पर वन टाइम पासवर्ड भेजा जाता है, जो कि 30 मिनट के लिए वेलिड होता है. यानी हर बार पैसा निकालने के लिए आपकों बैंक की तरफ से नया पासवर्ड दिया जाएगा. हाल ही में केनरा बैंक ने एटीएम से पैसा निकालने के लिए ओटीपी की सुविधा शुरू की है. आने वाले दिनों में इसे और भी बैंकों की तरफ से लागू किया जाएगा.
एसबीआई का मानना है कि योनो एप यूज करने से कार्ड की स्मिकिंग और क्लोनिंग दोनों से छुटकारा मिलेगा. आपको बता दें ओटीपी के लिए एक बैंक एटीएम को अपग्रेड करने में करीब ढाई लाख रुपये का खर्च आएगा.