जम्मू कश्मीरमनोरंजन
अक्षय कुमार के हमशक्ल के चर्चे,वायरल हो रही है तस्वीर
मीर माजिद नाम के कश्मीरी की तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है जिनके फेशल फीचर्स अक्षय कुमार से हूबहू मैच करते हैं।
वायरल तस्वीर में माजिद ने ग्रे शर्ट पहन रखी है और राउंड हैट लगाया है। मीर को देखेंगे तो ऐसा लगेगा कि अक्षय ने अपनी किसी फिल्म के लिए यह लुक बनाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो मीर सुनील गावस्कर के फैन हैं। मीर माजिद की फोटो एक जर्नलिस्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी, जिसमें वह मीर माजिद के साथ हैं। ट्विटर पर यह फोटो शेयर करते ही लोगों के कॉमेंट आने शुरू हो गए कि क्या यह अक्षय कुमार हैं? मीर माजिद का चेहरे अक्षय से इतना मिलता जुलता है कि लोगों को यकीन नहीं हुआ कि यह अक्षय कुमार नहीं हैं। ट्विटर पर लोग पूछने लगे कि क्या नई फिल्म के लिए अक्षय का यह नया गेटअप है?