हैरान करने वाली खबर ,टीवी एक्ट्रेस नलिनी नेगी की उनकी रूममेट ने की पिटाई
टीवी एक्ट्रेस नलिनी नेगी की उनकी रूममेट ने की पिटाई ,टीवी एक्ट्रेस शो ‘नामकरण’ में नजर आनेवाली अभिनेत्री नलिनी नेगी की हुई पिटाई खबरों की मानें तो इस टीवी एक्ट्रेस के साथ उनकी रूममेट ने मारपीट की है। नलिनी अपने बयान में ये भी कहा कि उनकी रूममेट और उसकी मां ने ग्लास से उनके चेहरे पर भी हमला करने की कोशिश किए, जिससे एक्ट्रेस के चेहरे पर गंभीर चोट भी आई है।
नलिनी नेगी ने अपने साथ मारपीट की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। नलिनी ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उनकी रूममेट प्रीति राणा और उनकी मां ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। नलिनी ने इस मारपीट की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी रूममेट प्रीति को घर खाली करने के लिए कहा था। नलिनी ने आगे बताया उन्होंने मेरा चेहरा खराब करने की कोशिश की क्योंकि मैं एक एक्ट्रेस हूं। इस घटना के बाद अब नलिनी के माता-पिता उनके साथ मौजूद हैं।