देश

INX मीडिया मामले में पी चिदंबरम को मिली राहत, SC अग्रिम जमानत पर 5 सितंबर को सुनाएगा फैसला

आईएनएक्स मीडिया मामले  में  फैसले के खिलाफ ईडी मामले में अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट गए पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 5 सितंबर तक ईडी की गिरफ्तारी से राहत दी है।

वहीँंआपको बतादे कि  पांच सितंबर को  सुप्रीम कोर्ट इस मामले में फैसला सुनाएगा। इससे पहले, बुधवार को सुनवाई के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को ईडी  की गिरफ्तारी से गुरुवार तक के लिए अंतरिम राहत दे दी। INX मीडिया केस मामले में पी  चिदंबरम केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की कस्टडी में हैं। सीबीआई ने पिछले हफ्ते उन्हें गिरफ्तार किया था।

वही पी. चिदंबरम इस वक्त सीबीआई हिरासत में हैं। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने ईडी द्वारा जांच किए जा रहे मामले में दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा अपनी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। प्रवर्तन निदेशालय  ने भी इस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से पूछताछ के लिए उन्हें रिमांड में लेने की याचिका पहेले ही दे  रखी है।

Related Articles

Back to top button