इन एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते है ,Saaho स्टार प्रभास..
बाहुबली फिल्म से अपनी करियर में लम्बी उडान भरने वाले प्रभास bollywood में अपना झन्डा लहराने की तैयारी में है ,बता दे की प्रभास अपनी लेटेस्ट रिलीज़ फिल्म में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ नजर आ रहे हैं और हाल ही में उन्होंने बताया कि वह हिन्दी फिल्मों की किन-किन ऐक्ट्रेसेस के साथ काम करना चाहते हैं।
आपको बता दे की प्रभास ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि श्रद्धा के बाद जिन बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस के साथ काम करने की उनकी ख्वाहिश है, वे दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ हैं।
प्रभास इससे पहले भी अपने कई इंटरव्यू में दीपिका का नाम ले चुके हैं, जिनके साथ वह अपनी फिल्म में रोमांस करना चाहते हैं। इसके बाद कुछ खबरें भी आईं, जिसमें कहा गया था कि दोनों फिल्म में साथ नजर आनेवाले हैं, हालांकि ऑफिशली अब तक कुछ कन्फर्म नहीं है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास की ‘साहो’ आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है, जिससे ऑडियंस को काफी उम्मीदें हैं। श्रद्धा कपूर की आनेवाली फिल्मों की बात करें तो नितेश तिवारी की ‘छिछोरे’ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ वह दिखेंगी और रेमो डिसूज़ा की ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में वह वरुण धवन के साथ नजर आनेवाली हैं।