देश

अब महंगी होंगी टेबल वाली सीटें तेजस एक्सप्रेस में

विमानों में यात्रियों को लेग स्पेस वाली सीटों के लिए अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता है। इसी तर्ज पर आईआरसीटीसी भी टेबल के सामने वाली इन सीटों का अतिरिक्त किराया लेने की तैयारी कर रहा है।

बिजनेसमैन और अफसर तेजस एक्सप्रेस में मीटिंग भी कर सकेंगे। लोगों की यह सुविधा देने के लिए आईआरसीटीसी, टेबल वाली सीटों के लिए अलग से बुकिंग का विकल्प देगा, लेकिन ऐसी सीटों का किराया 10% तक महंगा हो सकता है।

शताब्दी और डबल डेकर में हर कोच के बीच में 10 सीटों के सामने टेबल होती हैं। अफसरों के मुताबिक, अपने ग्रुप के साथ चलने वाले बिजनेसमैन और अधिकारी अक्सर इन सीटों की डिमांड करते हैं, लेकिन इनकी अलग से फीडिंग न होने की वजह से अक्सर उन्हें निराश होना पड़ता है। रेलवे ने चेयरकार कोचों की इन सीटों को पहले भी अलग से चिह्नित करने का फैसला किया था, लेकिन बाद में बोर्ड स्तर से प्रपोजल की मंजूरी नहीं मिली। ऐसे में अब भी ऐसी सीटों की बुकिंग सामान्य सीटों की तरह ही हो रही है, हालांकि आईआरसीटीसी ने इनकी स्पेशल बुकिंग करने का फैसला किया है। इसके लिए आईआरसीटीसी अपनी वेबसाइट पर अलग से फीडिंग करेगा।

Related Articles

Back to top button