महाराष्ट्र रासायनिक कारखाना विस्फोट,जबरदस्त धमाका, छह की मौत; 43 घायल
महाराष्ट्र के धुले जिले के वहाड़ी में शनिवार सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट होने से छह की मौत हो गई है और 43 लोग घायल हो गए हैं। ये घटना उस समय हुई जब केमिकल फैक्ट्री में लगे कई सिलेंडर एक साथ फट गये और तेज धमाका हुआ। इस धमाके की गूंज वहां से दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। मौके पर पहुंची दमकल गाडिय़ां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद जहरीला धुआं और गैस आस-पास के इलाके में फैल चुके हैं जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। विस्फोट के बाद पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट के समय इस फैक्ट्री में करीब 100 मजदूर काम कर रहे थे। घटना के तुरंत बाद पुलिस और अन्य अधिकारी वहां पहुंचे और घायलों को वहां से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया । धुले के पुलिस अधीक्षक विश्वास पंधारे ने इस घटना में छह लोगों की मौत और 43 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। घायलों में कई मजदूरों की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है।