एक्ट्रेस लीजा रे ने साहो फिल्म मेकर्स पर किसी का आर्टवर्क कॉपी करने का आरोप लगाया है
लीजा रे का कहना है कि साहो के मेकर्स ने आर्टिस्ट शिलो शिव सुलेमान का आर्टवर्क कॉपी किया है और इस फिल्म के पोस्टर में इस्तेमाल किया है। लीजा ने इंस्टाग्राम पर ये आरोप लगाए हैं और अपने पोस्ट में लीज ने ऑरिजनल आर्टवर्क और बाहुबली का पोस्टर भी पोस्ट किया है, जिसमें दिख रहा है कि बाहुबली के पोस्टर में इस्तेमाल बैकग्राउंड पेंटिंग जैसा ही है।
लीजा ने मेकर्स पर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा सा नोट भी लिखा है। लीजा उस पोस्टर की बात कर रही हैं, जिसमें प्रभास और श्रद्धा कपूर दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर फिल्म के गाने ‘बेबी वॉन्ट यू टेल मी’ के एक पोस्टर की है। बता दें कि लीजा के नोट से पहले सोशल मीडिया पर भी ये आर्टवर्क वायरल हो रहा था, जिसके लिए कहा जा रहा था कि बाहुबली में पेंटिंग को कॉपी किया है।
प्रोडक्शन की टीम ने ना ही आर्टिस्ट सें संपर्क किया और ना ही परमिशन लेने की जरूरत समझी। यह ठीक नहीं है। वहीं उन्होंने हिंदी फिल्मों को लेकर कहा कि यह कथित प्रेरणा के नाम पर दूसरे की कहानियों की चोरी करके आगे बढ़ रही है।