Main Slideमनोरंजन

इस बार फिर नेहा कक्कड़ के गजब के एक्सप्रेशंस ने फैंस को किया घायल

इस बार फिर भी बॉलीवुड का मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनका अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.  नेहा कक्कड़ वैसे भी गजब के एक्सप्रेशंस देने के लिए जानी जाती हैं. इस वीडियो में भी उनका यही अंदाज देखने को मिल रहा है. नेहा कक्कड़ ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उनके इस वीडियो को अभी तक 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

नेहा कक्कड़ने इस वीडियो को शेयर करने के बाद एक कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, ‘इतनी सी हंसी इतनी सी खुशी’. नेहा कक्कड़ का यह वीडियो उनके द्वारा जज किए गए शो का है. इस वीडियो में उनके अलग-अलग एक्सप्रेशंस देखने को मिल रहा है. लोगों को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है. नेहा कक्कड़ वैसे भी अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर उनके वीडियो वायरल होते रहते हैं.

30 वर्षीया नेहा कक्कड़ ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में 2006 में हिस्सा लिया था और वे इस शो की जज भी कर चुकी हैं. कुछ दिन पहले ही नेहा कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से ब्रेकअप की खबर दी थी, और वे कई मौकों पर काफी इमोशनल भी होती नजर आई थीं. लेकिन अब वे अपने करियर पर फिर से तेज रफ्तार से दौड़ रही हैं.

Related Articles

Back to top button