एमपी, राजस्थान बंगाल के बाद अब गुजरात में भी विरोध ,नए ट्रैफिक नियमों को ले कर रेड अलर्ट
एमपी, राजस्थान बंगाल के बाद अब गुजरात में भी विरोध देखने को मिला ,नए ट्रैफिक नियमों को ले कर रेड अलर्ट यातायात नियमो के उल्लंघन पर जुर्माने के नए नियमों पर अब गुजरात ने भी आपत्ति जताई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि अभी गुजरात में नए नियम से जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार अभी इस मामले पर विचार कर रही है। दरअसल, नए नियम के तहत जुर्माने की रकम 30 गुणा तक बढ़ा दी गई है। साथ ही, कुछ नई गतिविधियों को भी जुर्माने के दायरे में लाया गया है। इसे लेकर कुछ राज्यों कीं भौहें तनीं हैं।
तृणमूल कांग्रेस के शासन वाले पश्चिम बंगाल और कांग्रेस शासित मध्य प्रदेश एवं राजस्थान जैसे गैर-बीजेपी शासित राज्यों ने पहले ही जुर्माने की रकम में इतने बड़े इजाफे पर सवाल उठाया। इन राज्यों ने वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ने का हवाला देते हुए नया नियम लागू करने से इनकार कर दिया। वहीं, राजस्थान सरकार ने नया कानून तो लागू कर दिया, लेकिन जुर्माने की बढ़ी रकम पर विचार करने की बात कही।