तेलंगाना में राजस्व अधिकारी के पैरों में गिरकर मदद की गुहार लगाते दिखे ये किसान
तेलंगाना के इन बुज़ुर्ग किसानों को लज्जित कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। मामला रंगारेड्डी जिले की है, जहां दो किसान जिले के राजस्व अधिकारी के पैरों में गिरकर मदद की भीख मांग रहे हैं, लेकिन अफसर के कान में जूँ तक नहीं रेंगे । सोशल मीडिया पर इस घटना का विडियो वायरल हो रहा है। मामला सामने आने के बाद राजस्व विभाग सवालों के घेरे में है। राज्य में जमीनों के रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण हो रहा है, लेकिन किसानों को इससे मुश्किल भी झेलनी पड़ रही है।
बताया जा रहा है कि दोनों किसान राजस्व अधिकारी से सहायता मांगने के लिए आए थे। विडियो में किसानों के अफसर से गुहार लगाते देखा जा सकता है। अपनी जमीन और रोजी-रोटी छिनने का हवाला देते हुए किसान राजस्व अधिकारी से गिड़गिड़ा रहे हैं लेकिन अफसर पर किसानों की गुहार बेअसर दिख रही है। वायरल हो रहे विडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दो बुजुर्ग किसान अधिकारी के पांव पड़ रहे हैं लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।