देश
कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा खुद पहुंचे थार 700 की चाबी सौपने उदयपुर के प्रिंस लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को
उदयपुर की इस परिवार को कारों से खासा लगाव है। करीबन 20 साल पहले उन्होंने उदयपुर में विंटेज कार म्यूज़ियम का उद्घाटन भी किया था। खास बात यह है कि लिमिटेड एडिशन थार 700 की सिर्फ 700 यूनिट्स का ही प्रोडक्शन किया गया है
आइये जानते हैं थार 700 के फीचर्स और इंजन डिटेल्स के बारे में,इस खास एडिशन में नैपोली ब्लैक और एक्वामैरीन कलर मिलते हैं। महिंद्रा थार सिग्नेचर एडिशन में फ्रंट फेंडर्स पर सिग्नेचर लोगो मिलेगा, साथ ही बंपर पर सिल्वर टच और बोनेट पर काले रंग का इफेक्ट होगा। साथ ही इसमें 15 इंच के मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स मिलेंगे।