राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर के अमौसी स्थित गैस बॉटलिंग सेंटर के पास देर रात इंडिया ऑयल का गैस भरा कैप्सूल टैंकर नहर में गिर गया। हादसा उस समय हुआ जब चालक वाहन को बैक कर रहा था। टैंकर के नहर में पलटने से आस पास के इलाकों में हड़कंंप मच गया।
जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला और काफी मश्क्कत के बाद क्रेनों की मदद से गुरुवार सुबह दस बजे गैस टैंकर नहर से निकाला गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है ।
टैंकर पलटने से अफरा-तफरी मच गयी । मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आसपास के होटल और ढाबे बंद करवा दिए। घंटों मशक्कत के बाद टैंकर को नहर से निकालकर टैंकर रिसने की जांच की गई, लेकिन सब कुछ सुरक्षित होने के बाद रेस्क्यू टीम ने राहत की सांस ली। अग्निशमन अधिकारी कैलाश चंद्र के मुताबिक एलपीजी बुलेट नंबर( TN 28- AA -8590 ) अमौसी स्थित इंडियन बॉटलिंग संयंत्र के निकट नहर के पास पलट गई कैलाश चंद्रा के नेतृत्व में फायर स्टेशन आलमबाग, फायर स्टेशन पीजीआई, इंदिरा नगर ,चौक की टीम की टीम को मौके पर बुलाया गया।