उत्तर रेलवे ने बिना टिकट यात्रा कर यात्री के जेब पे मारा डाका ,वसूले26 करोड़..
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पांच महीने में बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से 26 करोड़ 17 लाख 18 हजार 283 करोड़ रुपये वसूले । यह वसूली पांच लाख पांच हजार 652 यात्रियों से की गई।
एसीएम एसएस यादव ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जुर्माना वसूली में लगभग 22.89 प्रतिशत वृद्धि हुई है। इसके लिए लखनऊ मंडल की तमाम वीआईपी ट्रेनों से लेकर सामान्य ट्रेनों तक में छापेमारे गये है । इस दौरान बेटिकट व अनियमित यात्रियों को दबोचने, बिना बुक सामान पकड़ने के साथ ही गंदगी फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई।
आपको बता दें कि ऑपरेशन चक्रव्यूह की टीम की कमान सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ल ने संभाली थी। टीम में सहायक मंडल प्रबंधक एसएस यादव भी शामिल थे। डीआरएम संजय त्रिपाठी ने टीम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यात्रियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए जल्द ही कार्यवाही की जायगी |