न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बक्सर में स्थानीय युवक और दरोगा की फ़ाइन को लेकर विवाद
बिहार में चेकिंग के दौरान पुलिस-पब्लिक भिड़ंत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं | ताजा मामला बक्सर का है जहां एक युवक का दरोगा से फाइन भरने को लेकर विवाद हुआ | युवक ने दारोगा को फाड़कर रख देने की धमकी दी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है|
बिहार के बक्षर में शिक्षक कॉलोनी के रहने वाले कमल कुमार ने कागज नहीं रहने के एवज में फाइन भरा था. फाइन देने के कुछ देर बाद जब कमल कुमार ने टाउन थाना के एसआई रौशन कुमार को बगैर हेलमेट के देखा तो उसने आपत्ति जताई. इसके बाद दोनों के बीच झड़प हो गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया|
इस दौरान युवक ने दरोगा को डीजीपी से लेकर डीएम तक से शिकायत कर कार्रवाई करने की धमकी दी | साथ ही ‘फाड़ देने’ की भी बात कही. युवक की धमकी के बाद दारोगा ने भी उसे अपशब्द कहे और पुलिस की गाड़ी में बिठाकर थाने ले गया. बीच सड़क पर हुई इस घटना में दारोगा भी लगातार फाइन देने की बात कहता रहा, लेकिन युवक उससे उलझता रहा और लोग इस घटना को अपने मोबाइल में शूट करते रहे |
बक्सर के एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने कार्रवाई करते हुए टाउन थाना के एसआई रौशन कुमार को निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसआई ने पब्लिक प्लेस पर अच्छा व्यवहार नहीं किया और ट्रैफिक रूल्स का पालन भी नहीं किया इसलिए उन्हें हटाया गया है |