प्रदेश

इमरान खान की पार्टी के पूर्व MLA बलदेव सिंह बोले- पाक में मुस्लिम भी नहीं हैं सुरक्षित, मुझे भारत सरकार शरण दे , मैं पाकिस्तान वापस नहीं जाऊंगा |

पाकिस्तान के  मंत्री ने कहा कि सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को पूर्व पार्टी सदस्य और विधायक बलदेव कुमार  के भारत में राजनीतिक शरण मांगने पर कोई आपत्ति नहीं है. कुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पिछले महीने भारत आए थे. उन्होंने  ने कहा कि  पाकिस्तान इसलिए छोड़ा क्योंकि पाकिस्तान में  मुस्लिम भी सुरक्षित नहीं हैं , भारत मुझे सरकार शरण दे , मैं पाकिस्तान वापस नहीं जाऊंगा |

खैबर पख्तूनख्वा के सूचना मंत्री शौकत अली यूसफजई ने मीडिया से कहा कि कुमार जहां कहीं भी रहना चाहते हैं, उन्हें इसकी आजादी है. कुमार ने तीन वर्ष तक खैबर पख्तूनख्वा के स्वात जिले में पीटीआई अध्यक्ष के तौर पर काम किया था|

 

खैबर पख्तूनख्वा के सूचना मंत्री शौकत अली यूसफजई  ने कहा कि कुमार का पीटीआई से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि उन्हें 2013 से 2018 तक खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के विशेष सहायक रहे सरदार सोरन सिंह की हत्या में अहम्  भूमिका के चलते पार्टी से निलंबित कर दिया गया था|

आपको बता दें, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के एक पूर्व विधायक बलदेव सिंह  ने पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों से उनके अधिकार छीने जाने का आरोप लगाते हुए भारत में शरण मांगी है. बलदेव कुमार ने यह भी आरोप लगाया है कि आतंकवाद को पाकिस्तान में समर्थन मिल रहा है|

बलदेव कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इमरान खान जहा  नये पाकिस्तान की बात कर रहे थे.वही पुराना पाकिस्तान नये पाकिस्तान से काफी  बेहतर था. आप (पाकिस्तान में) स्थिति देख रहे हैं क्या है  और मैं भी वही देख रहा हूं. एक दिन हमारी सिख लड़की का अपहरण कर लिया गया. ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए|

Related Articles

Back to top button