दरोगा ने म्यूजिकली एप पर रिकॉर्ड किया फिल्मी डायलॉग हुआ वायरल,एसएसपी ने मांगा स्पष्टीकरण
लखनऊ : सोशल मीडिया के ज़माने में कब क्या चीज़ वायरल हो जाए ये कोई नहीं जानता। किसी को तो ये बहुत फायदा पंहुचा जाता है पर वहीं किसी के लिए मुसीबत बन जाता है। ताज़ा मामला राजधानी लखनऊ का है। लखनऊ के पीजीआई इलाके में तैनात दरोगा आरिफ का म्यूजिकली नाम के एप पर रिकार्ड किया गया डायलॉग सोमवार देर शाम को सोशल साइट पर वायरल हो गया।
जानकारी मिलते ही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। वहीं क्षेत्राधिकारी ने अपने स्तर से जांच भी शुरू करा दी है।
मोबाइल एप म्यूजिकली पर पीजीआई में तैनात दरोगा आरिफ ने कई फिल्मी अंदाज वाले डायलॉग रिकार्ड किये। जिसे उन्होंने अपने करीबी व दोस्तों के सोशल साइट पर भेजा। धीरे-धीरे यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
सोमवार शाम तक राजधानी के कई ग्रुपों में चलने लगा। जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी कैंट संतोष कुमार सिंह ने अपने स्तर से जांच का आदेश दिया है। वहीं देर रात को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दरोगा से स्पष्टीकरण तलब कर लिया है।