जम्मू कश्मीर ऑपरेशन ऑलआउट: भागते फिर रहे है आतंकी !
रमजान के खत्म होते ही कश्मीर में सेना एक्शन में है और सीजफायर खत्म कर ऑपरेशन ऑलआउट के तहत सेना ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में 2 आतंकी घेरा है. 17 जून को सीजफायर खत्म किये जाने के बाद सेना लगातार घाटी में आतंकियों को ढूंढ ढूंढ कर मार रही है. हाल ही में सेना ने पुलवामा के त्राल में 3 आतंकियों को निशाना बनाया जो आतंकी आकिब हीनास जो कुछ साल पहले ही एनकाउंटर में मारा जा चुका है.
48 आतंकियों के अमरनाथ यात्रा पर हमले की खबर के बाद 28 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर भी सुरक्षाबल अलर्ट हैं. अमरनाथ यात्रा पर फिदायीन के हमले की खबर है.
गौरतलब है की पीडीपी और बीजेपी की साझेदारी जम्मू कश्मीर में टूट गई है जिसका मुख्य कारण सीज फायर पर पीडीपी की बात न मानते हुए सरकार का ऑपरेशन ऑलआउट को हरी झंडी देना है,.रमजान में किये गए एकतरफा सीजफायर के दौरान लगातार पाकिस्तान की ओर से आतंकी हमले किये गए और इसमें कई जवान शहीद हुए, निर्दोष नागरिक मारे गए,पत्रकार शुजात बुखारी और सेना के रायफल में ओरंगजेब को भी इसी दौरान आतंकियों ने अपना शिकार बनाया.