विधायक जी निकले थे बाढ़ का जायजा लेने,गंगा के बीच ख़त्म हुआ स्ट्रीमर का पेट्रोल
उत्तर प्रदेश:-यहां के कई जिले इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं।सबसे ज्यादा बुरा हाल गंगा के तटवर्ती जिलों का है।इन्हीं में से एक मिर्जापुर भी है।यहां बाढ़ से हजारों लोग बेहाल हैं और करोड़ों का नुकसान देखने को मिला है।
शनिवार को मिर्ज़ापुर में गंगा में आयी बाढ़ से घिरे लोगों का हाल जानने पहुंचे बीजेपी के नगर विधानसभा से विधायक रत्नाकर मिश्रा खुद ही मुश्किलों में घिर गये।बीजेपी विधायक जिस स्टीमर से निरीक्षण करने निकले थे,उसका तेल बीच गंगा में पहुंचकर खत्म हो गया।हालात यह थे कि बाढ़ के बीच गंगा में विधायक अपने सुरक्षाकर्मी और नायाब तहसीलदार सदर के साथ घंटों फंसे रहे।घंटों बाद एक स्टीमर से तेल लेकर वह लोग किसी तरह वापस विंध्याचल राम गया घाट पहुंचे।
उधर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विधायक रत्नाकर मिश्रा ने जिला पंचायत के अधिकारी के लिए कहा कि उनकी मंशा ऐसी थी कि हम जल समाधि ले लें।वहीं इस निरीक्षण के दौरान लापरवाही भी देखने को मिली एक तरफ जहां स्टीमर में तेल नहीं था तो दूसरी विधायक सहित सभी लोगों को बिना लाइफ जैकेट के बाढ़ में निरीक्षण के लिए ले जाया गया था।
और तो और इधर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर के पिपराही क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण करने के दौरान बाल-बाल बच गईं।वह एक जगह नाव से उतरते समय फिसलकर पानी में गिर गईं।बाद में उन्हें पटरे की सहायता से नाव पर वापस चढ़ाया गया।इस दौरान अनुप्रिया पटेल को चोट नहीं लगी।उन्होंने इसके बाद नाव से ही लोगों का हाल-चाल पूछा और पूछा कि क्या कोई सरकारी सहायता उन्हें मिली है।लोगों ने बताया कि उनके पास अभी तक कोई नहीं पहुंचा है,कोई सहायता नहीं दी गई।
बाढ़ के चलते पूरे देश मे तबाही का माहौल बना है।अनेक मंत्री एवं पुलिस कर्मी बाढ़ की समस्या का समाधान ढूंढ रहे हैं।लेकिन अभी तक किसी को राहत नही मिली है।एक के बाद एक हादसे नजर आ रहे है।उम्मीद है जल्द ही कोई समाधान मिलेगा।