पेट्रोल पंप पर लगी भीषण आग, हुआ दो धमाका,जानिए क्या है वजह..
मंगलवार शाम को कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड (दिनकर गोलंबर) के पास संचालित राजेंद्र नगर सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप पर दो धमाकों के साथ भीषण आग ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी।पंप के स्टोरेज टैंक में लीकेज के बीच शाॅर्ट सर्किट से लगे इस आग के चलते दो घंटे तक अफरा-तफरी मची रही।
पेट्रोल पंप पर रखे तीन छोटे तेल टैंकर व एक ऑटो जल कर खाक हो गया।हालांकि किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ।वहां मौजूद लोगों ने तुरंत ही फायर बिग्रेड को बुलाया और साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया है।
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पिछले चार दिनों से टैंक में लीकेज था।इससे पेट्रोल नीचे से बाहर आ रहा था।पंप के ऊपर से जा रहे बिजली के तार में शार्ट-सर्किट से चिंगारी लीकेज वाले प्वाइंट पर जा पड़ी जिससे भीषण आग लग गई।वहां पर मौजूद लोगों ने ये भी बताया की पेट्रोल में पानी आने की शिकायत कई बार वाहन चालकों ने की थी,लेकिन पेट्रोल पंप के मालिकों ने ध्यान नहीं दिया।
पेट्रोल पंप के पास रहने वाले लोग भयभीत हो कर अपनी दुकानें और घर छोड़ कर भाग गए।सबसे अधिक परेशानी बगल में अमरुदी गली के लोगों को हुई।इलाके के 50 से अधिक लोग घर छोड़ भाग गए।वहीं दमकल से आग बुझाने की कोशिश भी नाकाम होती नजर आयी।पंप से गुजरने वाले रास्ते को सील कर दिया और बिजली काट दी गयी।तीन घंटे तक दिनकर गोलंबर इलाके के आसपास अफरा-तफरी का माहौल रहा।