चौथी क्लास के मासूम छात्र का सीनियर्स ने किया अपहरण,फिर प्रिंसिपल से की इतनी रकम की मांग
एसपी विशाल शर्मा ने अपहरण कांड का खुलासा करते हुए कहा कि 28 सितम्बर को स्कूल के 10वीं कक्षा के ही कुछ छात्रों ने मिलकर चौथी कक्षा के छात्र कैलाश का अपहरण कर लिया था।पूर्णिया पुलिस ने डेजलिंग पब्लिक स्कूल से अपहृत छात्र किशोर के अपहरण मामले का खुलासा कर लिया है।पुलिस ने इस मामले में एक अपहरणकर्ता छात्र को भी गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी ने बताया कि जिस मोबाइल से फिरौती की रकम मांगी गई थी।पुलिस ने उस मोबाइल को भी बरामद कर लिया है।उन्होंने कहा कि छात्रों ने प्रिंसिपल को सबक सिखाने और उनसे रकम ऐंठने को लेकर इस बच्चे का अपहरण किया था,लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण अपहृत बच्चा कैलाश को उसी रात बरामद कर लिया गया।बच्चे का अपहरण स्कूल के हॉस्टल से किया गया था।इसके बाद स्कूल के निदेशक को फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।
एसपी ने बताया कि इस मामले में मास्टरमाइंड छात्र की गिरफ्तारी हो गई है और जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।उन्होंने बताया कि अपहर्ताओं ने अपने शौक को पूरा करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था।बच्चे को बरामद किए जाने के बाद से स्कूल प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली है।