झांसी: एक ही परिवार के चार लोगों की जिंदा जल कर मौत, पड़ोसियों ने बचाई बाकि पांच की जान
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक दिल दहला वाक़्या सामने आया है। बता दें कि झांसी जिले के थाना सीपरी बाजार इलाके में एक मकान में अचानक भीषण आग लग गई। जहां पर आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया।
बता दें कि घटना सोमवार देर रात को लहरकी देवी मंदिर के पास की है।हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों के साथ रेस्क्यू कर परिवार के पांच सदस्यों को बचा लिया। पुलिस अधिकारी पूरे बचाव कार्य के दौरान मौके पर मौजूद रहे। घटना के बाद इलाके में गम का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सीपरी बाजार स्थित लहरकी देवी इलाके में जगदीश उदैनियां परिवार के साथ रहते हैं। जगदीश के परिवार में एक बेटा, एक बेटी, पत्नी और मां रहती हैं। बीती रात जगदीश अपनी मां, पत्नी, बेटी के सथ एक ही कमर में सो रहे थे, जबकि दूसरा बेटा अपने परिवार के साथ उसी मकान की दूसरी मंजिल में रहता था।
बीती देर रात इसी दौरान अचानक घर में भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख दूसरी मंजिल पर सो रहे बेटे ने शोर मचाया। शोर सुनकर आस-पास के लोगों ने तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी और बुद्धीमत्ता दिखाते हुए खुद ही आग में फंसे परिवार को बचाने में जुट गए।
दरअसल पड़ोसियों ने मिल कर दूसरी मंजिल में रहने वाले बेटे और पत्नी समेत उनके परिवार को बचा लिया। वहीं सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड भी आग बुझाने में जुट गई। इससे पहले की आग बुझ पाती, नीचे के कमरों में सो रहे जगदीश, पत्नी, बेटी और मां की झुलसकर मौत हो गई।
सीपरी बाजार प्रभरी निरीक्षक संजय गुप्ता के अनुसार घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।