बीमा क्लेम लेने को 70 साल के बुजुर्ग ने इस तरह रच डाली मर्सिडीज लूट की घटना
राजधानी दिल्ली से एक अजीबो ग़रीब ख़बर सामने आयी है। यहाँ एफ-172ए लक्ष्मी नगर, दिल्ली निवासी हनुमान शरण बांके (70) विमल पालिस्टर कंपनी में मैनेजर पद से रिटायर्ड हैं। उन्होंने निवाड़ी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि वह गत 23 अक्तूबर को अपने ड्राइवर विशाल निवासी ए-24 आनंद विहार उत्तम नगर, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के साथ मर्सिडीज से देहरादून जा रहे थे। तभी रात करीब डेढ़ बजे निवाड़ी थानाक्षेत्र में एसआरएम यूनिवर्सिटी के पास एसयूवी सवार तीन बदमाशों ने गन प्वाइंट पर उनसे मर्सिडीज लूट ली। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस में हड़कंप मच गया। निवाड़ी पुलिस ने आननफानन में मुकदमा दर्ज कर कार की तलाश शुरू कर दी।
मोबाइल के जरिये मर्सिडीज तक पहुंची पुलिस
तलाश करते वक़्त एसपी देहात ने बताया कि हनुमान शरण बांके ने फुलप्रूफ योजना के तहत घटना की पटकथा रची और उसी के मुताबिक अपने बयान दर्ज कराए। लेकिन पूछताछ के दौरान ड्राइवर विशाल गलती से बता बैठा कि उसका मोबाइल मर्सिडीज में ही रह गया। इसके बाद पुलिस मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करते-करते मर्सिडीज तक जा पहुंची और उसे आनंद विहार स्थित एक गैराज से बरामद कर लिया।
15 लाख बीमा क्लेम लेने को रची साजिश
जाँच में पुलिस ने बताया कि कार मालिक हनुमान शरण बांके ने कार का 15 लाख रुपये का इंश्योरेंस करा रखा था। वह बीमा क्लेम लेना और मर्सिडीज बेचकर सीधा लाभ कमाना चाहता था। इसके लिए उन्होंने कार लूट की कहानी तैयार की और अपने साथ दो ड्राइवर एक गैराज मालिक को शामिल कर लिया।
ऐसे दिया साजिश को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार एसपी देहात ने बताया कि हनुमान शरण बांके ने अपनी साजिश में आनंद विहार स्थित गैराज मालिक शैंकी गोयल निवासी इला अपार्टमेंट वसुंधरा एंक्लेव थाना अशोकनगर, दिल्ली के अलावा अपने ड्राइवर विशाल व एक अन्य ड्राइवर अरुण गुप्ता निवासी कोंडली न्यू अशोक नगर, पूर्वी दिल्ली को शामिल किया। हनुमान शरण बांके ने अपनी मर्सिडीज शैंकी के गैराज पर खड़ी कर दी और गैराज में मरम्मत के लिए आई दूसरी मर्सिडीज से अपने चालक के साथ गंगनहर के आगे तक आए और यहां से उसे वापस भेज दिया। इसके बाद पुलिस को मर्सिडीज लूट की सूचना दे दी।