Main Slideउत्तराखंडबड़ी खबर

उत्तराखंड पंचायत चुनाव Live : भीमताल में ब्लाक प्रमुख की सीट पर इस प्रत्याशी ने मारी बाज़ी

लाइव अपडेट

भीमताल ब्लाक में भाजपा से ब्लाक प्रमुख उम्मीदवार डॉ हरीश बिष्ट, ज्येष्ठ प्रमुख में हिमांशु पांडे और कनिष्ठ प्रमुख में हेमलता मेहरा निर्विरोध निर्वाचित हो गए। भीमताल ब्लाक में पहली बार भाजपा ने ब्लाक प्रमुख की सीट पर कब्जा किया।

-कर्णप्रयाग में मतदान के वक्त माहौल गरमा गया। बीजेपी के विरोध में विपक्षी कार्यकर्ताओं ने खूब नारे लगाए।
-उत्तराखंड में ब्लॉक के सभी 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान किया। मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है। अब रिज्ट के लिए दावेदारों की धड़कने बढ़ने लगी है।

-सितारगंज ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुख पद के लिए 12 बजे तक 50 में से 30 बीडीसी सदस्यों ने मतदान किया। डीएम व एसएसपी ने लिया मतदनस्थल का जायजा लिया।

-कर्णप्रयाग में 11.45 बजे तक 14 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने वोट दिए। क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए दो दावेदार हैं। कर्णप्रयाग ब्लॉक में कुल 31 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं।

-चंपावत में अभी तक 40 में से 20 वोट पड़े हैं। वहीं, लोहाघाट के बाराकोट में 20 में से 17 वोट पड़े हैं।

-चम्पावत के पाटी ब्लाक में बीजेपी और सर्वदलीय पार्टी में कड़ा मुकाबला है। सर्वदलीय पार्टी की अभी एक तरफा वोटिंग चल रही है। बीजेपी समर्थक अभी किसी भी प्रत्याशी को वोट देने नहीं पहुंचे।

-ब्लाक कार्यालयों में चुनाव को लेकर भीड़ लगनी शुरू हो गई है। क्षेत्र पंचायत सदस्य भी कार्यालय पहुंचने लगे हैं।

– कई जिलों में पहले ही कई प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। मतदान करीब 10 बजे से शुरू हुआ। मतदान के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य पहुंचने लगे हैं।

Related Articles

Back to top button