Main Slideदेशमनोरंजन
26/11 पर शो ने मुझे देश के करीब लाया : विवेक दहिया
आने वाले वेब शो ‘ऑपरेशन टेरर : छब्बीस ग्यारह’ में कैप्टन रोहित बग्गा की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विवेक दहिया का कहना है कि इस शो ने उन्हें देश के करीब लाया और इस प्रोजेक्ट से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। यह वेब शो वर्ष 2008 में 26/11 को हुए आतंकी हमले पर लिखी संदीप उन्नीथन की किताब ‘ब्लैक टोरनाडो : द थ्री सीजेज ऑफ मुंबई 26/11’ पर आधारित है।
विवेक ने कहा, मेरे लिए यह खास है, क्योंकि मैंने एक सच्चे बहादुर योद्धा का किरदार निभाया है। इसने मुझमें मानवता का विकास किया और अपने देश के करीब लाया। इस शो में अर्जुन बिजलानी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। इस शो का प्रसारण जी5 पर होगा।