भवाली से हल्द्वानी जा रही केमू बस का एक्सल टूटा,बाल-बाल बची 29 ज़िंदगियां
भवाली से हल्द्वानी जा रही केमू बस का मंगलवार सुबह दोगांव के पास एक्सल टूट गया, इससे अनियंत्रित होकर बस पैरापिट से टकरा गई। वाहन में 29 यात्री सवार थे, जो बाद में दूसरे वाहनों से गंतव्य को रवाना हुए।
मंगलवार सुबह केमू की बस (यूके-04पीए1114) 29 यात्रियों को लेकर भवाली से हल्द्वानी जा रही थी। दोगांव के पास पहुंचते ही बस का एक्सल टूट गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई। स्टेयरिंग फ्री होने के बाद बस सड़क किनारे पैरापिट से जा टकराई और खाई में गिरने से बच गई। बस के बेकाबू होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ। उसके बाद सभी यात्री दूसरे वाहनों से गंतव्य को रवाना हो गए।
स्पीड कम होनेकी वजह से बाल-बाल बचे यात्री। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे से पहले बस की गति काफी कम थी। इस कारण ही बस में सवार यात्रियों को चोटें नहीं आई, अगर स्पीड अधिक होती तो हादसा बड़ा हो सकता था।