डेंगू से गोविंद नाम के मासूम की हुई मौत,परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल…
देश भर में डेंगू ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा।शानिवार 16 तारीख को लखनऊ के अमीनाबाद में हाथी खाना में एक 7 साल के गोविंद की डेंगू से मौत हो गई थी।
ब्रस्पतिवार को ही बच्चे को बुखार था घर वालों को लगा कि शायद उसे हल्का बुखार है।उन्होंने बलरामपुर में बच्चे को दिखाया तो डॉक्टर ने मामूली दवाई(पैरासिटामॉल)देकर वापस भेज दिया।शनिवार को फिर बच्चे को तेज बुखार आया तो बच्चे की माँ उसे तुरंत बलरामपुर इमरजेंसी लेकर गई थी। लेकिन बलरामपुर में भी जांच के बाद रिपोर्ट देर से मिली।
सोमवार को जब माँ और (बच्चे की बहन) मैं खुद उसे लेकर दूसरी जांच कराने पहुँची तो डॉक्टर ने बच्चे यानी की मेरे भाई को एडमिट कर लिया।लेकिन उन्होंने बिल्कुल धयान नही दिया।शाम को करीब 4 बजे उसका शरीर अकड़ने लगा।तभी डॉक्टर को बुलाया था।लेकिन उन्होंने भी बिल्कुल ध्यान नही दिया बस ग्लूकोस चढ़ाते रहे।
शाम को करीब 4:30 बजे बच्चे को प्राइवेट हॉस्पिटल ले गये लेकिन वहां भी डॉक्टर ने जवाब दे दिया।फिर बच्चे के पिता,चाचा,माँ,चाची,और घर के अन्य सदस्य एवं परिजन उसे मेडिकल कॉलेज में तरामसेंटरे लेकर गए।वहां पर भी डॉक्टर ने एडमिट करने को माना कर दिया था।लेकिन कई सोर्स होने के कारण वहां एडमिट किया गया।डॉक्टर ने उसे तुरंत ही देखते वेंटिलेटर पर रख दिया और उसका ट्रीटमेंट शुरू कर दिया था।पांच दिन तक लगातार गोविंद एडमिट रहा था।
डॉक्टर ने बताया कि उसे यूरिन भी नही हो रही थी और उसके फेफड़ो में पानी भर गया था।डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए बोला था।घर वालों ने इसकी हाज़री भी देदी थी।डॉक्टर चाहते तो वो ऑपरेशन कर सकते थे लेकिन उन्होंने 24 घंटे तक कुछ नही किया।
शानिवार को सुबह 4 बजे मासूम गोविंद ने अपनी जान गवा दी।सभी घर वालों और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।बच्चे की माँ और बहन यानी कि मेरा कहना है कि बच्चे की मौत डॉक्टर की लापरवाही की वजह से हुई है।बच्चे की माँ का ये भी कहना है कि अब से सभी माँ बाप अपने बच्चे को सही अस्पताल में ले जाए।बच्चे का शरीर शनिवार को सुबह 11 बजे शमशान घाट पर दफना दी गई थी।