उत्तराखंड : दून से पौड़ी जा रहे 4 युवक कार हादसे में लापता

बिजनौर जनपद के थाना मंडावली क्षेत्र में चिड़ियापुर-समीपुर नहर पटरी पर सुबह लगभग पांच बजे देहरादून से आ रही एक कार पेड़ से टकराकर पूर्वी गंगनहर में जा गिरी। कार में चालक समेत पांच लोग सवार थे। इस दौरान एक युवक तैरकर बाहर निकल आया। सूचना पर पहुंची पुलिस व पीएसी के गोताखोरों ने कार को पानी से बाहर निकलवा लिया, पर अन्य कार सवारों का पता नहीं चला।
लापता लोगों में तीन युवक पौड़ी, जबकि एक टैक्सी चालक देहरादून का है। ये सभी देहरादून से एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। वार सुबह पांच बजे एक कार पेड़ से टकराकर पूर्व गंगनहर में जा गिरी।
इसमें सवार रोहित पुत्र अशोक निवासी हाथीबड़कला, देहरादून ने तैरकर जान बचा ली, पर चालक समेत अन्य चार लोगों का पता नहीं चल सका है। रोहित ने बताया, चालक केशव पुत्र शिवलाल निवासी देहरादून अपनी कार से उन्हें एक शादी में पौड़ी लेकर जा रहा था। कार में सवार प्रभात पुत्र विनोद,अजय पुत्र ओम प्रकाश व सचिन पुत्र कमल सिंह निवासी सिवाल, पिनानी, पौड़ी लापता हैं।