Main Slideउत्तराखंड
उत्तराखंड : बरात में हुआ विवाद तो दूल्हे की गाड़ी पर किया पथराव, रिश्तेदारों को बुरी तरह पीटा
उत्तराखंड के रुद्रपुर में बरात में हुए विवाद की रंजिश में एक दर्जन युवकों ने दूल्हे की गाड़ी पर पथराव कर दिया। दूल्हे की गाड़ी में सवार उसके दो रिश्तेदारों को भी आरोपियों ने जमकर पीटा। इसमें दोनों को काफी चोट आई हैं। दूल्हे की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। पुलिस ने मौके पहुंचकर मामले की जनकारी ली।
रविवार को वार्ड 7 निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बरात शनिवार की रात रामपुर गई थी। बरात में अमरोहा निवासी उसके रिश्तेदार रोहित और मोहित भी गए थे।
दोनों का उसके मोहल्ले के रहने वाले बंटी से बरात में विवाद हो गया था। जब बरात रविवार को लौटी तो बंटी अपने एक दर्जन साथियों के साथ आ गया। उसने का पर पथराव कर दिया। इसके बाद रोहित और मोहित को गाड़ी से खींच कर मारपीट भी की। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।