Main Slideदेशबड़ी खबर
सिंधिया ने कहा- अटकले गलत, लोगो के कहने से टैग बदला
अपने बारे मे मीडिया में चल रही खबरों को लेकर एक न्यूज़ एजेंसी को बताया की उन्होंने लोगो की सलाह के अनुसार सोशल मीडिया से कांग्रस का टैग दूर किया है और लोक सेवक लिखा है। उनकी और 20 विधायको की खबरे गलत है, उसमे कोई अधर नहीं है।
महाराष्ट्र में एक तरफ सरकार बनाने की और गिराने की कशमकश चल रही वहा दूसरी और मध्यप्रदेश से खबर आ रही है जो कांग्रस को हिला सकती है, कांग्रस के बड़े नेता जोतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया के सभी अकाउंट से कांग्रस का नाम मिटा कर सिर्फ लोक सेवक लिखा है। ऐसे अटकले लगे जा रही है की वे कांग्रस छोड़ सकते है।