Main Slideउत्तर प्रदेश
तेज रफ्तार कार को बचाने में खाई में पलटी डबल डेकर बस, मची चीख-पुकार, कई जख्मी
बाराबंकी- बहराइच हाइवे पर दिल्ली से गोंडा जा रही एक डबल डेकर बस सामने से आ रही इनोवा को बचाने में हाईवे के किनारे खाई में पलट गई। हादसे में करीब 14 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है।
हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ। यात्रियों से भरी डबल डेकर बस दिल्ली से गोंडा की ओर जा रही थी। रामनगर थाना क्षेत्र में बस इनोवा को बचाने के चक्कर में डिवाइडर व रेलिंग तोड़ते हुए खाई में पलट गई। हादसे के बाद बस का चालक फरार हो गया। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा है। हल्की चोट खाए यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर उन्हें गन्तव्य की ओर रवाना कर दिया गया है।