जाने सोने चांदी के दामों में आई गिरावट ,जाने क्या कीमत में है आज का भाव
एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 मार्च 2020 का चांदी का वायदा कीमतें मंगलवार को करीब 12 बजे 0.25 प्रतिशत के साथ यानी 110 रुपये की गिरावट आई। इस गिरावट से 5 मार्च 2020 का चांदी की वायदा दरें 44,620 रुपये प्रति किलो पर रही। इससे पहले सोमवार को सोने और चांदी के वायदा भावों में गिरावट देखने को मिली था। सोमवार को 12 बजे के करीब एमसीएक्स पर 5 दिसंबर के सोने के वायदा भाव में .33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। यानी 126 रुपये की कमी सोने की कीमतों में आई है।
इसके बाद 5 दिसंबर की सोने की वायदा भाव 37905 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रही है। चांदी के वायदा कीमतों में भी सोमवार को गिरावट दर्ज की गई है। पांच मार्च 2020 का चांदी भाव सोमवार को .61 प्रतिशत गिर गया। यानी 275 रूपये की गिरावट आई है।चांदी के भाव भी शुक्रवार को 108 रुपये की तेजी पर पहुंच गए। इसके चलते चांदी 45375 रुपये प्रति किलो के भाव से बिकी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने के भाव 0.33 प्रतिशत की गिरावट आई।
इसके साथ ही सोने के भाव 1459.09 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किया गया है। चांदी के भाव 0.86 प्रतिशत की कमी के साथ 16.91 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड पर रहा।मंगलवार को एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, सोने में 80 रुपये का उछाल दर्ज किया गया था। इससे मंगलवार को सोने का भाव 38,789 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। उधर चांदी में मंगलवार को 101 रुपये की तेजी देखी गई थी। इससे चांदी का भाव मंगलवार को 45,826 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।