प्रदेशमध्य प्रदेश
चित्रकूट : डकैत बबली गैंग की तलाश में जंगल में गया जवान लापता
डकैत बबली गैंग के जंगल में होने की सूचना पर कॉम्बिंग में गया एस एफ का जवान लापता हो गया है। लापता जवान का नाम सचिन पाण्डेय बताया जा रहा है और वह बगदरा घाटी पोस्ट पर तैनात था। जवान के लापता होने की सूचना मिलते ही आधा दर्जन थाना क्षेत्रों की पुलिस फ़ोर्स जवान की तलाश में जुट गई, लेकिन इसके बावजूद 24 घंटे बाद भी जवान का पता नहीं चल पाया है।
डकैत बबली गैंग की तलाश में थरपहाड़ जंगल में मझगवां और नयागांव थाना की पुलिस गई हुई थी। टीम का नेतृत्व SDOP चित्रकूट अलोक शर्मा कर रहे थे। जंगल में सर्चिंग के दौरान गर्मी व धूप के चलते कई जवानों की तबीयत बिगड़ गई थी। इन जवानों का कॉम्बिंग के बाद इलाज करवाया गया।