पहुंचा सकते है वाट WhatsApp यूजर्स के डाटा को नुकसान,जाने कैसे कर सकते है इसका बाचाव.
इस अटैक से बचने के लिए दो उपाय हैं। पहला, यूजर्स को हमेशा WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं दूसरा, यूजर्स को अपना मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम हमेशा अपडेट रखना चाहिए। आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले इजरायली फर्म ने Pegasus स्पाईवेयर की WhatsApp सर्वर्स में होने की जानकारी दी थी।
फर्म ने बताया था कि इससे 20 देशों के 1400 यूजर्स प्रभावित हुए थे। इसके लिए तमाम प्रावधान भी किए जा रहे हैं। इस तरह के मामलों को लेकर कई ऐसे कदम भी उठाए गए हैं जिससे यूजर्स की प्राइवेसी पर खतरे को टाला जा सकता है।
दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि सरकार यूजर्स की निजता को सुरक्षित रखना चाहती है। 121 भारतीय यूजर्स में से लगभग 20 यूजर्स का डाटा इस स्पाईवेयर के जरिए एक्सेस किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले देश की साइबर सिक्योरिटी वॉचडॉग CERT-In ने जानकारी दी थी कि WhatsApp में एक ऐसे स्पाईवेयर का पता चला है जो यूजर्स की निजी जानकारियां चुराने का काम करती हैं। हालांकि, कंपनी ने इस पर तुरंत एक्शन लिया था और इसे ठीक कर दिया था।