महाराष्ट्र खबर :- आघाडी सरकार आने से ख़त्म हुए अजीत पावर सभी आरोप, और साथ ही सभी केस रद्द किये गए !
महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी के अजित पवार के सरकार बनाने के बाद से ही हंगामा मचा हुआ है। इसी बीच एक पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल की जा रही है, इसमें दावा किया जा रहा है कि अजित पवार की इरिगेशन स्कैम से जुड़ी सभी फाइलें बंद कर दी गई हैं। इंग्लिश न्यूज चैनल टाइम्स नाउ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि, पवार के सिंचाई घोटाले से जुड़ी सभी फाइलें बंद कर दी गई हैं।
घोटाले के आरोपी पवार को क्लीनचिट मिल गई है।अजित पवार के खिलाफ कोई भी फौजदारी कार्रवाई नहीं की जा सकती, ऐसा उसमें स्पष्ट लिखा गया है. 302 टेंडर्स की जांच करते वक़्त पाया गया कि 17 केसों में अजित पवार के खिलाफ कोई भी मामला नहीं बनता है.
हाईकोर्ट में दाखिल शपथ पत्र में ये भी कहा गया है कि ये ज़िम्मेदारी उनकी बनती है, जिन्होंने योजना लागू की.ऐसे घनघोर ईमानदार नेता पर हमारे देवेंद्र भैया से “चक्की पिसींग-पिसींग” वाले भ्रष्टाचार के आरोप लगाया दिए.