प्रकाश जावडे़कर ने चिदंबरम पर किया वार बोले जमानत की शर्तों का उन्होंने किया है उल्लंघन
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने पी. चिदंबरम पर साधा निशाना कहा कि चिदंबरम ने जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया साथ ही उन्होंने ये भी कहा की पी. चिदंबरम ने पहले ही दिन अपनी जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर दिया है अदालत ने उन्हें जमानत के लिए एक शर्त के रूप में केस से संबंधित मामले में कोई सार्वजनिक बयान नहीं देने को कहा था,लेकिन चिदंबरम जी ने आज कहा कि एक मंत्री के रूप में उनका रिकॉर्ड बहुत स्पष्ट था।
प्रकाश जावडे़कर ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं को बताया कि उच्चतम न्यायालय ने चिदंबरम को जमानत देते हुये कहा था कि वह विचाराधीन मामले के बारे में कोई सार्वजनिक बयान नहीं देंगे, लेकिन चिदंबरम ने आज यह बयान दिया है। जावड़ेकर ने कहा, चिदंबरम के खिलाफ यही तो आरोप है कि उन्होंने मंत्री पद पर अपना कर्तव्य निभाते हुये भ्रष्टाचार किया, उनके खिलाफ यही तो मुकदमा है। चिदंबरम खुद ही स्वयं के निर्दोष होने का प्रमाणपत्र दे रहे हैं। यह अदालत की शर्तों का उल्लंघन करना ही तो हुआ .
इससे पहले भी पी. चिदंबरम ने कहा,बिना आरोप के नेताओं को हिरासत में लिया जा रहा है। कश्मीर में लोगों की आजादी छीन ली गई। अर्थव्यवस्था पर सरकार सक्षम नहीं है।चिदंबरम बोलते है की मैं उन नेताओं के बारे में विशेष रूप से चिंतित हूं, जिन्हें बिना किसी आरोप के हिरासत में लिया जा रहा है। अगर हमें अपनी स्वतंत्रता को संरक्षित रखना है तो पहले उनकी स्वतंत्रता के लिए हमें एकजुट होकर लड़ना चाहिए।