धर्म/अध्यात्म

करेंगे अब सभी कष्ट दूर श्री दत्तात्रेय भगवान जी के मन्त्र, जानिए कैसे !

त्त भगवान के दर्शन करने से भी जीवन में सबकुछ अच्छा घटित होने लगता है। पितृ दोष से पीड़ित व्यक्ति का जीवन अत्यंत कष्टमय हो जाता है। अत: विशेष कर अमावस्या और पूर्णिमा के दिन तो दत्त नाम की माला अवश्‍य जपना चाहिए। खास कर हर माह आने वाली पूर्णिमा के दिन दत्तात्रेय के इन चमत्कारिक महामंत्र की माला जपने से या निरंतर इन नामों का जाप करने से पितृ दोष दूर होता है।

11 दिसंबर 2019 को दत्त पूर्णिमा अथवा दत्त जयंती मनाई जा रही है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सृष्टि में एक भगवान हुए हैं जिन्हें ब्रह्मा विष्णु महेश तीनों का स्वरूप माना जाता है। उन्हें भगवान दत्तात्रेय के नाम से जाना जाता है।

दत्त भगवान की आराधना जीवन की हर बाधा दूर करने में सक्षम है। जिन मनुष्यों को पितृ दोष का अनुभव हो रहा हो या घर में निरंतर कोई न परेशानी बनी रहती हो तो उन्हें प्रतिदिन श्री दत्तात्रेय भगवान के नाम का जाप करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button