व्यापार

(वोडाफोन-आइडिया) की कम्पनी में हुआ घाटा, सरकार से मुक्ति ने नही दी तो बंद होगी कंपनी !

अब बिड़ला ग्रुप वोडाफोन-आइडिया में कोई निवेश नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि अच्छे रुपये को बुरे रुपये में निवेश का कोई मतलब नहीं है. सरकारी राहत नहीं मिलने पर कंपनी के कदम के सवाल पर बिड़ला ने कहा कि हम अपनी दुकान बंद कर देंगे. उन्होंने कहा कि राहत नहीं मिलने की स्थिति में कंपनी दिवालिया प्रक्रिया का रास्ता अपनाएगी.

अगर सरकार से राहत नहीं मिलती है, तो वे कंपनी में कोई और निवेश नहीं करेंगे। बिड़ला ने कहा, ‘डूबते पैसे में और पैसा निवेश कर देने का कोई मतलब नहीं है।’बिड़ला ने एनबीसी टीवी 18 की मैनेजिंग एडिटर शीरीन भान से बातचीत में कहा कि हमने ऐसा कल्चर कारोबार में पैदा किया है !

अपेक्षा के अनुसार सरकारी सहायता नहीं मिली तो वह वोडाफोन आइडिया को बंद कर देंगे.वोडाफोन-आइडिया बंद हो जाएगी। बिड़ला ने शुक्रवार को एक समिट में यह बात कही है।

Related Articles

Back to top button