मनोरंजन

BIGG BOSS 2019 CONTESTANT:- में हुई आसिम रियाज़ की एंट्री , मिलेगी ये पोजीशन !

काम्या पंजाबी आसिम रियाज को करारा जवाब दिया है. वैसे भी खबर आ रही है कि खराब सेहत की वजह से बिग बॉस ने सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बाहर बुला लिया है. हालांकि आज के एपिसोड में और भी ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलेगा.काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने आसिम रियाज को करारा जवाब दिया है. वैसे भी खबर आ रही है कि खराब सेहत की वजह से बिग बॉस ने सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बाहर बुला लिया है. हालांकि आज के एपिसोड में और भी ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलेगा.

आसिम रियाज़ ने इस लिस्ट में 24वे नंबर पर हैं। महज़ 26 साल के आसिम रियाज़ एक मॉडल हैं जो कई सारे टीवी कमर्शियल का हिस्सा भी रह चुके हैं। इन दिनों आसिम रियाज़ बिग बॉस शो में अपने बेहतरीन गेम से दर्शकों को इंप्रेस करते नज़र आ रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन पहला स्थान हासिल किया है जिसके बाद इस साल भी रितिक एशिया के सबसे सेक्सी मैन बन गए हैं। इस लिस्ट में बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज़ भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button