विदेश

डोनाल्ड ट्रंप को लगा झटका अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने अपराधियों को सजा-ए-मौत देने पर लगा दी रोक !

सुप्रीम कोर्ट ने इसकी इजाजत देने से इनकार कर दिया। यह साल 1996 में हुई एक जघन्‍य वारदात थी। शीर्ष अदालत ने कहा कि फ‍िलहाल यह अपील खारिज की जाती है लेकिन यदि यह मामला 60 दिनों के भीतर निचली अदालतों द्वारा हल नहीं किया जाता है

इन हत्‍यारों को सजा-ए-मौत देने के लिए नौ दिसंबर और 15 जनवरी के बीच यह तरीका अमल में लाया जाना था। चार लोगों ने इस तरीके से सजा-ए-मौत को चुनौती दी थी जिसके बाद निचली अदालतों ने फांसी की सजा पर रोक लगा दिया था। अदालतों ने कहा है कि अमेरिका सरकार नए तरीके से सजा-ए-मौत देने की न्‍यायिक समीक्षा से बच नहीं सकती है।

अमेरिका का न्याय विभाग संघीय अपराधों के लिए सजा-ए-मौत की बहाली चाहता है। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अगला मृत्युदंड सोमवार को दिया जाना था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर लगी रोक हटाने से मना कर दि‍या।

Related Articles

Back to top button