गुस्से मे आये सलमान खान ने खोल दिया अरहान की शादी और बच्चे का राज सबके सामने!
सलमान खान सभी कंटेस्टेंट से कहते हैं कि वह गंदी लड़ाइयां लड़ें लेकिन याद रखें कि इससे वह घर से बाहर चले जाएंगे। इसके बाद सलमान खान अरहान खान पर फोकस हो जाते हैं। सलमान खान कहते हैं कि अरहान आपको बाहर की बातें घर में करने का बेहद शौक है न। फिर सलमान खान उनसे पूछते हैं कि आपके घर में कौन-कौन है। इसके साथ ही सलमान रश्मि देसाई से पूरी बात सुनने के लिए कहते हैं।
अरहान खान सलमान खान को बताते हैं कि उनके घर में माता-पिता हैं। बहन और भाई हैं। सलमान फिर अरहान से कहते हैं कि और कौन है आपके घर में। इसके बाद सलमान गुस्से में लाल होकर अपनी जैकेट उतार देते हैं।
सलमान इसके बाद अरहान खान की शादी और बच्चे के बारे में बताते हैं। यह सब सुनकर अरहान खान रश्मि को कुछ समझाने की कोशिश करते हैं। आपको बता दें कि अरहान खान और रश्मि देसाई की डेटिंग की रियूमर है। कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं। ऐ