उन्नाव गैंगरेप में पुलिस के आश्वासन के बाद अब अंतिम संस्कार को राजी हुआ परिवार
आपको बता दे की उन्नाव की गैंगरेप पीड़िता का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। पीड़ित परिवार पीड़िता का अंतिम संस्कार के लिए जारी हो गया है। इससे पहले पीड़िता के परिवार ने मांग की थी कि जब तक मुख्यमंत्री नहीं आएंगे, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। इस पर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने परिवार से बात की और अंतिम संस्कार के लिए उन्हें मनाया बताया जा रहा है कि सरकार की ओर सरकारी नौकरी का आश्वासन, सुरक्षा और प्रधानमंत्री आवास दिए जाने के भरोसे के बाद पीड़ित परिवार पीड़िता के अंतिम संस्कार के लिए राजी हुआ है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास आवास योजना फंड से पीड़िता के परिवार के लिए 25 लाख के मुआवजे का ऐलान हुआ है। साथ ही सरकार ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने का भरोसा दिया है।
आपको बता दें कि उन्नाव कांड को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है। यूपी से लेकर दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सज़ा की मांग उठ रही हैं। हर देशवासी की जुबां पर एक ही सवाल कि आखिर उन्नाव के बेटी के दरिंदों को सज़ा कब मिलेगी ? इसी बीच शनिवार देर रात उन्नाव पीड़िता की शव दिल्ली से उसके गांव पहुंचा। जिसके बाद पूरे घर में मातम छा गया। वही उन्नाव की गैंगरेप पीड़िता का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा स्वामी प्रसाद मौर्या ने मृतक लड़की के पिता को 25 लाख का मुआवजा दिया वही बता दे समाजवादी पार्टी की मांग है कि मुआवजे की रकम 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख की जाए.