विदेश

साल 2019 :- दुनिया में छाया प्रकृति का कहर, इन सब रूप में आई आपदाए !

भारत के अधिकांश राज्‍य, पड़ोसी देश पाकिस्‍तान के साथ ईरान और चीन के अधिकांश इलाके समेत इटली के शहर वेनिस की खूबसूरती भी जलमग्‍न हो गई। बाढ़ ने इस साल खूब तबाही मचाई। इस वर्ष जुलाई माह में पाकिस्‍तान के विभिन्‍न इलाकों में भारी बारिश के कारण आए बाढ़ से जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया। 1966 के बाद हाइटाइड के कारण आए बाढ़ में वेनिस के 70 फीसद ऐतिहासिक इमारत जलमग्‍न हो गए और यहां आपातकाल लागू कर दिया गया।

चीन में पहले टाइफून लेकिमा और फिर देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में जुलाई और अगस्‍त में आए बाढ़ के कारण 200 से अधिक लोगों की जान चली गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं ईरान के 31 में से 25 प्रांतों में बाढ़ का सामना कर पड़ा और भारत के आधे से अधिक इलाकों में बाढ़ ने तबाही मचाई।

इतनी सी देर में सड़कों में खाई बनने में देर नहीं लगी। चीन के सिचुआन में भी दो बार भूकंप के झटके ने तबाही मचा दी। एक बार 6.0 और दूसरी बार 5.4 की तीव्रता वाला भूकंप आया। इसके अलावा भूकंप के कारण अल्बानिया की धरती भी कांप गई थी। इस तबाही में यहां मरने वालों की संख्‍या 50 के पार चली गई।

Related Articles

Back to top button