लखनऊ के गोमती किनारे लक्ष्मण मेला मैदान में होगा डिफेंस एक्सपो
लखनऊ के गोमती नदी किनारे में होने वाले डिफेंस एक्सपो का आयोजन इस बार लक्ष्मण मेला मैदान में कराया जा सकता है। इसको लेकर प्रशासन की ओर से लक्ष्मण मेला मैदान का निरीक्षण भी किया गया। वन विभाग के सुझाव के बाद संबंधित विभागों ने भी आयोजन स्थल बदलने को लेकर विचार शुरू कर दिया है। इसको लेकर प्रशासन की ओर से भी शनिवार को लक्ष्मण मेला मैदान का निरीक्षण भी किया गया।
डिफेंस एक्सपो का आयोजन खाटू श्याम मंदिर से हनुमान सेतु के बीच रिवर फ्रंट पर प्रस्तावित होगा बता दे की डिफेंस मिनिस्ट्री ने पूर्व में तैयार किए प्लान को बदलकर नया प्लान बनाने का निर्देश दिया है, ताकि वहां मौजूद पौधों को बचाया जा सके। इसको लेकर पौधों को कवर करने के साथ ही अन्य उपाय किए जाने पर विचार भी किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियों से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि इसके बावजूद पांच इंच से ऊपर के सभी पौधों को बचा पाना मुश्किल लग रहा है।
इसके अलावा हाई कोर्ट भी इसको लेकर आयोजन कमिटी से पौधों को बचाने की कवायद के बारे में जवाब मांग चुका है। इसीलिए प्रशासन ने दूसरे विकल्प के रूप में लक्ष्मण मेला मैदान को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। नगर निगम की टीम भी मास्टर प्लान तैयार कर रही है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट डिफेंस मिनिस्ट्री को भेजी जाएगी.