देवेंद्र फडणवीस ने अजीत पवार के साथ शपथ लेने पर तोड़ी चुप्पी
बता दे देवेंद्र फडणवीस ने 23 नवंबर की सुबह अचानक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर सबको चौंका दिया था। उनके साथ अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली थी। लेकिन बहुमत के आंकड़े से दूर होने की वजह से फ्लोर टेस्ट से पहले ही दोनों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था इस सियासी घटनाक्रम के बाद एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार का गठन किया था।
तब सवाल उठा था कि जब बहुमत नहीं थी तो फिर देवेंद्र फडणवीस ने अचानक मुख्यमंत्री पद की शपथ क्यों ले ली। इस पूरे घटनाक्रम पर अब देवेंद्र फडणवीस ने चुप्पी तोड़ी है साथ ही फडणवीस ने दावा किया है कि अजित पवार ने राज्य में सरकार बनाने के लिए उनसे संपर्क किया
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अजित पवार ने उन्हें एनसीपी के सभी 54 विधायकों के समर्थन का भरोसा दिया था। उन्होंने कहा कि अजित पवार ने एनसीपी के कुछ विधायकों से उनकी बातचीत भी बात कराई और कहा ये ये सभी लोग बीजेपी के साथ सरकार बनाना चाहते हैं
देवेंद्र फडणवीस ने माना कि उनका यह कदम उल्टा पड़ा और कहा कि आने वाले दिनों में इस बारे में और बातें सामने आएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि सिंचाई घोटाले में अजित पवार को मिली क्लीन चिट से उनका कोई लेना देना नहीं है।