साल 2019 के बिगबॉस में विकास गुप्ता के इंट्री करने से लगेगा सिद्धार्थ को झटका !
विकास गुप्ता की एंट्री से घर में नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। बता दें कि एक दिन पहले यानी शुक्रवार के शो में ही कंटेस्टेंट पारस छाबरा को चोट की सर्जरी के चलते घर से बाहर किया गया है।
माहिरा के सवाल का जवाब देते हुए विकास गुप्ता कहते हैं कि वह सदस्य के तौर पर घर में क्यों नहीं खेलना चाहिए। इसके बाद बिगबॉस विकास गुप्ता की एंट्री को कंफर्म करते हुए उनका स्वागत करते हैं।
शो के होस्ट सलमान खान घरवालों को बताते हैं कि एक नया सदस्य घर से जुड़ने जा रहा है। घर में पहुंचे विकास गुप्ता से माहिरा शर्मा पूछती दिख रही हैं कि वह वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री तो नहीं करने वाले हैं या फिर गेस्ट के तौर पर आए हैं।
बिगबॉस का 13वां सीजन अपने कंटेस्टेंट और वाइल्ड कार्ड एंट्रीज को लेकर चर्चा में है। शो में अब तक कई सारे सदस्य बाहर होने के बाद भी दोबारा एंट्री पाने में कामयाब रहे हैं। वहीं, कई वाइल्ड कार्ड के जरिए भी नए सदस्य शो के साथ जुड़े हैं।