बिग बॉस 2019 के रश्मि देसाई की माँ ने अरहान को लेकर दी यह सलाह !
रश्मि की मां इस रिश्ते को लेकर खास तौर से चिंतित थीं लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था और रश्मि अरहान के चक्कर में पड़ गई। हम सुनते हैं बिग बॉस 13 का शनिवार का एपिसोड, जिसमें अरहान की शादी के अलावा एक बच्चा होने की बात गौरव और उसकी मां को एक शॉक की तरह लगा है। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि रश्मि देसाई एक विवाहित व्यक्ति को डेट कर रही है जो एक पिता भी है और तलाकशुदा भी नहीं है।
दोनों ने रश्मि को अरहान से दूर रहने के लिए कहा था। रश्मि का भाई गौरव अरहान को दोस्त के तौर पर जानता था लेकिन दोस्ती और रिश्ता दो अलग-अलग चीजें हैं और यहां तक कि उसने भी अपनी मां की तरह रश्मि को अरहान से दूर रहने की सलाह दी थीं।
सलमान खान ने इस खुलासे के बाद अरहान खान को अपनी निजी जिन्दगी से जुड़ी बातें छिपाने के कारण उन्हें लताड़ भी लगाईl इसके बाद बिग बॉस के सभी सदस्य सन्न रह गए थेl अरहान खान को लताड़ पड़ने के बाद रश्मि देसाई अ चेहरा उतर गया और उन्हें रोते हुए देखा गयाl