ट्रेंडिग

WhatsApp में आया एक नया फीचर,वॉयस कॉलिंग में जुड़ा कॉल वेटिंग फीचर जानिए कैसे करेंगे इसे यूज़ !

WhatsApp का ये नया फीचर WhatsApp वॉयस कॉल या फिर नॉर्मल वॉयस कॉल के दौरान काम करेगा। जब आप किसी वॉटसऐप कॉल पर बात कर रहे होंगे और आपके पास कोई नॉर्मल वॉयस कॉल आता है तो आपको ऐप में एक ड्रॉप-डाउन मैन्यू शो होगा।

WhatsApp वॉयस कॉल पर बात कर रहे होंगे तो वो नॉर्मल वॉयस कॉल भी पिक कर सकेंगे। उनके पास कॉल वेटिंग में शो होगा और वो चाहे तो नॉर्मल वॉयस कॉल या फिर WhatsApp वॉयस कॉल में से किसी एक कॉल को चुन सकेंगे।

इस नए वर्जन से पहले वाले वर्जन में अगर आप किसी WhatsApp कॉल या फिर नॉर्मल कॉल पर होते हैं तो आपको कॉल वेटिंग का नोटिफिकेशन नहीं आता है। आपको जो कॉल कर रहे होंगे केवल उनके पास ही कॉल वेटिंग शो होता है।इस मैन्यू में आपके पास ऑप्शन होगा कि आप नॉर्मल कॉल को एक्सेप्ट करना चाह रहे हैं या फिर रिजेक्ट करना चाह रहे हैं।

आप अगर नॉर्मल कॉल को पिक करेंगे तो आपकी WhatsApp कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगी। वहीं, आप अगर वेटिंग में आ रही कॉल को रिजेक्ट करेंगे तो आप WhatsApp कॉल के साथ कन्टिन्यू कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button