अग्रिम जमानत पर बाहर आये रॉबर्ट वाड्रा ,विदेश यात्रा पर जाने की मिली अनुमति
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को विशेष अदालत ने बड़ी राहत दे दी है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को मेडिकल ट्रीटमेंट और बिजनेस के सिलसिले में विदेश जाने की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने वाड्रा को दो सप्ताह के लिए यह छूट दी है
रॉबर्ट वाड्रा ने शनिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट याचिका दाखिल कर इलाज कराने और कारोबार के उद्देश्य से विदेश जाने की अनुमति मांगी थी. वाड्रा लंदन में 12 ब्रायनस्टोन स्क्वायर में 19 लाख पाउंड की संपत्ति खरीदने से संबंधित धन शोधन के आरोपों का सामना कर रहे हैं. वाड्रा की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील केटीएस तुलसी ने विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार को बताया कि 9 दिसंबर से दो हफ्तों के लिए स्पेन जाना चाहता है.
साथ ही यह भी बता दे की विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने ईडी को 9 दिसंबर तक जवाब देने का निर्देश दिया था. हालांकि, ईडी ने जवाब देने के लिए और ज्यादा समय मांगा था. जून में अदालत ने वाड्रा को स्वास्थ्य वजहों से छह सप्ताहों के लिए अमेरिका और नीदरलैंड जाने की अनुमति दी थी. लेकिन उन्हें ब्रिटेन जाने की मंजूरी नहीं दी गई थी